Saturday, April 19, 2025
Homeखेलअखिल भारतीय एलआईसी खेल 2024 का उद्घाटन एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने किया

अखिल भारतीय एलआईसी खेल 2024 का उद्घाटन एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने किया

जयपुर। भारतीय जीवन बीमा निगम के सीईओ एवं एमडी सिद्धार्थ मोहंती ने आज जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में अखिल भारतीय एलआईसी खेल, 2024 का उद्घाटन किया। चार दिनों तक चलने वाले भारतीय जीवन बीमा निगम के इस वार्षिक खेल महोत्सव में छह खेल स्पर्धाएं होंगी, जिनमें कैरम, शतरंज, टेबल टेनिस, बैडमिंटन, वॉलीबॉल और एथलेटिक्स शामिल हैं। इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक (एचआरडी) श्री सलिल विश्वनाथ, कार्यकारी निदेशक (कॉर्पोरेट संचार) श्री आदित्य गुप्ता, एलआईसी उत्तरी क्षेत्र के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री जे.पी.एस. बजाज और जयपुर मंडल के वरिष्ठ मंडल प्रबंधक भी मौजूद थे।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए श्री मोहंती ने कहा कि खेल मनुष्य के मन और शरीर को एकीकृत रूप से समृद्ध करते हैं और उन्होंने भागीदारी और खेल भावना के महत्व पर भी जोर दिया। उद्घाटन समारोह की शुरुआत खिलाड़ियों द्वारा मार्च पास्ट के साथ हुई, जिसके बाद सीईओ और एमडी, श्री एस मोहंती ने ध्वजारोहण किया, जिन्होंने औपचारिक रूप से अखिल भारतीय एलआईसी खेलों की शुरुआत की घोषणा की। निगम के आठ क्षेत्रों के लगभग 450 खिलाड़ी इन खेलों में भाग लेंगे। कुछ खिलाड़ी राष्ट्रीय खेलों और कुछ अंतरराष्ट्रीय आयोजनों का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। अखिल भारतीय एलआईसी खेलों का समापन 29 नवंबर 2024 को मुख्य अतिथि, भारतीय जीवन बीमा निगम के प्रबंध निदेशक, श्री सतपाल भानु के हाथों होगा।

स्पेशल स्टोरीज