लखनऊ।अमेज़न इंडिया ने आज अपने पहले तीन दिवसीय प्राइम डे महोत्सव की घोषणा की, जो १२ जुलाई की रात १२:०० बजे से शुरू होकर १४ जुलाई की रात ११:५९ बजे तक चलेगा। इस दौरान लखनऊ समेत पूरे उत्तर प्रदेश के प्राइम सदस्य बेहतरीन डील्स, नए उत्पादों के लॉन्च, और तेज व मुफ्त डिलीवरी का लाभ उठा सकेंगे।
पल्लवी सिंह
इस बार ग्राहकों को आईसीआईसीआई और एसबीआई कार्ड्स पर १०ज्ञ् तक की अतिरिक्त बचत भी मिलेगी। वहीं, प्राइम मेंबर्स को इस बार २४ घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा ताकि वे छोटे और मध्यम व्यवसायों से भी विशेष रूप से खरीदारी कर सकें।
प्राइम डे २०२५ में स्मार्टफोन, टेलीविजन, फैशन, ब्यूटी प्रोडक्ट्स, घरेलू उपकरण, किराना और अमेज़न डिवाइसेज़ समेत कई श्रेणियों में धमाकेदार ऑफर्स पेश होंगे। अमेज़न इंडिया की सीनियर मैनेजर पल्लवी सिंह ने बताया कि, ‘इस बार प्राइम डे को तीन दिन का किया गया है ताकि सदस्य हर पहलू का पूरा लाभ ले सकें – शॉपिंग, डिलीवरी और मनोरंजन।’
गौरव भटनागर, अमेज़न इंडिया के सेल्स डायरेक्टर ने कहा, ‘उत्तर प्रदेश के विक्रेता इस प्राइम डे में अहम भूमिका निभाएंगे। इस आयोजन में एश्ँे की ओर से १,६०० से अधिक नए उत्पाद लॉन्च होंगे।’अमेज़न प्राइम इंडिया की सीनियर मैनेजर पल्लवी सिंह ने कहा,’प्राइम डे अब एक ऐसा उत्सव बन गया है जिसका हमारे ग्राहक हर साल उत्साह से इंतजार करते हैं। हमें खुशी है कि हम २०२५ में इसे और भी खास और फायदेमंद बना रहे हैं।
गौरव भटनागर
इस बार हमने प्राइम डे को तीन दिनों तक बढ़ाया है, जिससे हमारे सदस्यों को हज़ारों नए प्रोडक्ट लॉन्च देखने, शानदार डील्स का लाभ उठाने और बेहतरीन डिलीवरी व मनोरंजन का अनुभव करने का भरपूर समय मिलेगा। यह बढ़ा हुआ उत्सव हमारे सभी वफादार ग्राहकों के प्रति हमारा धन्यवाद है, ताकि पूरे देश में हर किसी के लिए शॉपिंग को और आसान व लाभदायक बनाया जा सके।’