Tuesday, January 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशआशीष पटेल ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी,अगर हिम्मत है तो...

आशीष पटेल ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी,अगर हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें

उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री और अपना दल सोनेलाल के नेता आशीष पटेल ने योगी सरकार को खुली चुनौती दी है। अपना दल कमेरावादी की नेता और समाजवादी पार्टी की विधायक पल्लवी पटेल के आरोपों के बाद पहली प्रेस वार्ता के दौरान आशीष ने खुले तौर पर कहा कि अगर हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें. उनकी यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब भारतीय जनता पार्टी और उसके अन्य सहयोगी दलों ने इस मुद्दे पर चुप्पी साध रखा है।

राजधानी लखनऊ में एक प्रेस वार्ता के दौरान आशीष पटेल ने कहा कि ये एनडीए का अलायन्स है. ये अलायन्स रहेगा. मेरे विभाग में डीपीसी हुई, सबसे ईमानदार अधिकारी की अध्यक्षता में बैठक के बाद फैसला हुआ, डीपीसी की फाइल सीएम कार्यालय भी गई. सूचना विभाग बताए कि डिपीसी सही थी या गलत. किसी अधिकारी ने कॉल करके धरना मास्टर से संपर्क किया था. मुझ पर खतरा है. सुरक्षा की मांग किससे करेंगे? मेरी पीड़ा है. अगर मैंने गलती की है तो स्पष्टीकरण सूचना को देना होता है. कितने मंत्री रो रहे हैं. इस्तीफा डरपोक देते हैं. हिम्मत है तो बर्खास्त कर दें. जितनी चाभी भरी राम ने, उतना चले खिलौना।

अपना दल – एस एवं योगी सरकार के टेक्निकल एजुकेशन मंत्री आशीष पटेल इन दिनों अपनी साली पल्लवी पटेल के निशाने पर हैं… वह इसके लिए योगी सरकार के अफसरों और STF को टारगेट कर रहे हैं। योगी का नाम लिए बिना वह यूपी सरकार पर निशाना साध रहे हैंआशीष पटेल ने कहा कि पल्लवी पटेल को चाबी कहीं और से भरी जा रही है।

सपा विधायक पल्लवी पटेल

आशीष पटेल ने पल्लवी से पूछा- उनके पिता ने अपनी बेटी की शादी चोर उचक्के से क्यों की? अगर पल्लवी अपनी छोटी बहन की संपत्ति वापस लौटा दें तो सुलह हो सकती है, वह उन्हें विधायक भी बना देंगे….. आरोप-प्रत्यारोप कर सरकार को डिस्टर्ब करने के सवाल पर कहा कि, वह ईंट का जवाब पत्थर से देते हैं। लड़ाई की शुरुआत उन्होंने नहीं की……..अब आशीष पटेल के बयान पर सपा विधायक पल्लवी पटेल ने जोरदार पलटवार किया है।

पल्लवी पटेल ने कहा कि प्राविधिक शिक्षा विभाग में तीन हजार क्वालीफाइड टीचरों के भर्ती के अवसरों की सौदेबाजी हुई है और STF हमेशा क्रिमिनल और अपराधियों को टारगेट करता है, इसलिए जो क्रिमिनल होगा वो अपने आप डरेगा।

सपा विधायक पल्लवी पटेल

बता दें गुरुवार को लखनऊ में अपना दल एस की पार्टी बैठक में आशीष पटेल और अनुप्रिया पटेल ने शिरकत की. इस बैठक में पल्लवी पटेल पर दोनों ने जुबानी हमला बोला. अनुप्रिया ने भी बैठक में कहा कि हम षड्यंत्रों का जवाब देंगे लेकिन संगठन की ताकत से. दिल्ली को सारा सच पता है.

स्पेशल स्टोरीज