Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशDRDO के ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम इंजीनियर की संदिग्ध मौत, हार्ट अटैक की...

DRDO के ब्रह्मोस मिसाइल सिस्टम इंजीनियर की संदिग्ध मौत, हार्ट अटैक की आशंका

लखनऊ। राजधानी के आलमबाग स्थित रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) में कार्यरत ब्रह्मोस मिसाइल परियोजना के सिस्टम इंजीनियर आकाशदीप गुप्ता (30) की मंगलवार रात अचानक मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर परिजन उन्हें तत्काल लोकबंधु अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गई।
अस्पताल प्रशासन की सूचना पर आलमबाग पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस के अनुसार, प्रथम दृष्टया मामला हार्ट अटैक का प्रतीत होता है, लेकिन अंतिम पुष्टि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद ही हो सकेगी।
मृतक आकाशदीप गुप्ता मूल रूप से लखनऊ के निवासी थे और ओमनगर, आलमबाग में अपनी पत्नी भारती गुप्ता के साथ रहते थे। उनकी पत्नी दिल्ली स्थित केनरा बैंक में तैनात हैं। दोनों की शादी इसी वर्ष अप्रैल में हुई थी।
आकाशदीप के पिता कुलदीप गुप्ता दो महीने पहले उत्तर प्रदेश पुलिस से सेवानिवृत्त हुए हैं। परिवार में एक विवाहित बहन भी है।
आलमबाग इंस्पेक्टर सुभाष चंद्र ने बताया कि, “मामले की जांच जारी है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए कानूनी प्रक्रिया पूरी की जा रही है।” पुलिस ने परिवार को हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया है।
मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार और सहकर्मियों में शोक की लहर है। DRDO के अधिकारियों ने कहा कि आकाशदीप एक मेहनती और कुशल इंजीनियर थे, जिन्होंने ब्रह्मोस परियोजना में महत्वपूर्ण योगदान दिया था।

स्पेशल स्टोरीज