Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeदेश“100 खिलजी भी आ जाएं तो नालंदा विश्वविद्यालय को हाथ नहीं लगा...

“100 खिलजी भी आ जाएं तो नालंदा विश्वविद्यालय को हाथ नहीं लगा पाएंगे”-अमित शाह

नालंदा/पटना, 25 अक्टूबर 2025।केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शनिवार को बिहार के नालंदा में एनडीए उम्मीदवारों के समर्थन में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बिहार एक नए युग की दहलीज पर खड़ा है। उन्होंने कहा, “100 खिलजी भी आ जाएं तो नालंदा विश्वविद्यालय को हाथ नहीं लगा पाएंगे। अब बिहार में एआई और डेटा टेक्नोलॉजी का नया युग शुरू होने जा रहा है। राज्य में उद्योग, एग्रो प्रोसेसिंग और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में बड़े निवेश होने जा रहे हैं।”
सभा के दौरान अचानक अमित शाह का माइक बंद हो गया। वे मुस्कुराते हुए दूसरे माइक तक पहुंचे और कहा, “नालंदा के लोगों और हमारे बीच में माइक बाधा नहीं बन सकता।” इस पर सभा स्थल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।
शाह ने अपने भाषण में कहा, “लालू-राबड़ी के शासनकाल में बिहार की कानून व्यवस्था इतनी खराब थी कि चुनाव छह चरणों में कराने पड़ते थे। आज नीतीश बाबू के शासन में दो चरणों में चुनाव हो रहे हैं। अगर इस बार एनडीए सरकार बनी तो अगली बार एक ही चरण में चुनाव होगा।”
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जोड़ी ने पिछले दो दशकों में बिहार को कानून व्यवस्था, सड़क, शिक्षा और निवेश के क्षेत्र में मजबूत बनाया है। “लालू के राज में उद्योग बंद थे, सिर्फ अपहरण और डकैती का उद्योग चलता था। नीतीश बाबू ने बिहार को नक्सलवाद से मुक्त कराया है। अब गया और औरंगाबाद में मतदान शाम पांच बजे तक हो रहा है क्योंकि नक्सलवाद समाप्त हो चुका है,” शाह ने कहा।
इससे पहले अमित शाह ने खगड़िया और मुंगेर में भी जनसभाएं कीं। उन्होंने कहा, “बिहार जंगलराज से मुक्त रहे और बहू-बेटियां सुरक्षित रहें, यही छठ मइया से मेरी प्रार्थना है। मुझे लगा था कि छठ पर्व के दौरान कम लोग आएंगे, लेकिन पूरा मैदान भर गया।”
उन्होंने कहा, “यह चुनाव किसी को विधायक या मुख्यमंत्री बनाने का नहीं, बल्कि यह तय करने का चुनाव है कि बिहार को फिर से जंगलराज में धकेलना है या विकास की राह पर रखना है। अगर लालू-राबड़ी की सरकार आई तो जंगलराज लौटेगा, लेकिन एनडीए की सरकार बनी तो बिहार विकास के नए आयाम छुएगा।”
लालू परिवार पर निशाना साधते हुए शाह ने कहा, “लालू जी ने ‘लैंड फॉर जॉब’ और अलकतरा घोटाले किए। कांग्रेस की सरकार में वे मंत्री रहे और उस दौरान 12 लाख करोड़ के घोटाले हुए। जिनके रिकॉर्ड में घोटाले और भ्रष्टाचार दर्ज हैं, वे बिहार का विकास कभी नहीं कर सकते। बिहार का विकास केवल नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में ही संभव है।”
तेजस्वी यादव पर हमला करते हुए अमित शाह ने कहा, “तेजस्वी हत्या, लूट और डकैती की बात करते हैं। मैं कहता हूं — 100 चूहे खाकर बिल्ली हज को चली। पहले अपने पिता के शासन को देखें, जब बिहार नरसंहार और अपराध से जल रहा था। हमारे शासन में बीस साल में एक भी जघन्य नरसंहार नहीं हुआ, जबकि उनके राज में अपराध रोजमर्रा की बात थी।”
अमित शाह के भाषण के दौरान “जय श्री राम” और “मोदी-नीतीश जिंदाबाद” के नारों से पूरा मैदान गूंज उठा।

स्पेशल स्टोरीज