Wednesday, January 15, 2025
Homeदेशसरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान किया--राहुल गांधी

सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान किया–राहुल गांधी

देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. निगमबोध घाट पर पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार किए जाने को लेकर कांग्रेस नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला है और कहा कि सरकार ने सरासर अन्याय किया है।
देश के पूर्व प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह का आज दिल्ली के निगमबोध घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया. पूर्व पीएम का गुरुवार की रात का निधन हो गया था. पूर्व पीएम के अंतिम संस्कार वाले जगह को लेकर सियासत एक बार फिर से गरमा गई है. लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी समेत कई विपक्षी दलों ने पूर्व पीएम का अंतिम संस्कार राजघाट पर नहीं किए जाने पर नाराजगी जताई और इसे डॉ मनमोहन सिंह का अपमान बताया है।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट करते हुए कहा कि देश के महान सपूत और सिख समुदाय के पहले प्रधानमंत्री डॉ मनमोहन सिंह जी का अंतिम संस्कार आज निगमबोध घाट पर करवाकर मौजूदा सरकार ने उनका अपमान किया है. एक दशक के लिए वो देश के प्रधानमंत्री रहे, उनके दौर में देश आर्थिक महाशक्ति बना और उनकी नीतियां आज भी देश के गरीब और पिछड़े वर्गों का सहारा हैं।
उन्होंने आगे कहा कि आज तक सभी पूर्व प्रधानमंत्रियों की गरिमा का आदर करते हुए उनके अंतिम संस्कार अधिकृत समाधि स्थलों में किए गए ताकि हर व्यक्ति बिना किसी असुविधा के अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि दे पाए. पूर्व पीएम सर्वोच्च सम्मान और समाधि स्थल के हकदार हैं. सरकार को देश के इस महान पुत्र और उनकी गौरवशाली कौम के प्रति आदर दिखाना चाहिए था।

स्पेशल स्टोरीज