लखनऊ। नये शैक्षिक सत्र में निजी स्कूलों की फीस में अच्छी-खासी बढ़ोत्तरी देखने को मिल रही है, जिससे स्कूली पढ़ाई और मंहगी हो जायेगी। शहर के तमाम बड़े स्कूलों ने फीस में 10 प्रतिशत तक की बढ़ोत्तरी की है। विदित हो कि सभी स्कूलों को अपना फीस विवरण स्कूल की वेबसाइट पर डालना होता है। शैक्षिक सत्र 2025-26 में प्री-प्राइमरी एवं प्राइमरी सेक्शन हेतु सिटी मोन्टेसरी स्कूल की एडमीशन फीस एवं वार्षिक कंपोज़िट फीस सबसे कम है जबकि प्री-प्राइमरी में जी. डी. गोयनका स्कूल शहीदपथ एवं प्राइमरी कक्षाओं हेतु सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गोमती नगर की वार्षिक कंपोज़िट फीस सर्वाधिक है। इसी प्रकार, जूनियर सेक्शन की फीस में सेठ एम. आर. जयपुरिया स्कूल गोमती नगर अग्रणी है, जबकि दिल्ली पब्लिक स्कूल गोमती नगर विस्तार की वार्षिक कंपोज़िट फीस सबसे कम है।
दिलचस्प तथ्य यह है कि प्री-प्राइमरी स्तर पर कुछ स्कूलों के बीच फीस का अंतर लगभग तीन गुना तक है। उदाहरण के तौर पर सिटी मोन्टेसरी स्कूल एवं जी. डी. गोयनका स्कूल के बीच फीस का अंतर 300 प्रतिशत अर्थात तीन गुना है। एक और तथ्य यह भी है कि कुछ स्कूलों में प्री-प्राइमरी (मोन्टेसरी से केजी) एवं जूनियर (कक्षा 6 से 8) की वार्षिक कंपोज़िट फीस लगभग समान है। इनमें के. आर. मंगलम, जी. डी. गोयनका एवं ए.आर. जयपुरिया जैसे प्रतिष्ठित स्कूल शामिल हैं। हालाँकि अपवाद के तौर पर सी.एम.एस. की प्री-प्राइमरी फीस जूनियर कक्षाओं से लगभग आधी है।
तीसरा तथ्य यह है कि ‘एडमीशन फीस एवं रिफन्डेबल डिपॉजिट’ के तौर पर ली जाने वाली फीस में भी काफी अंतर है। जहाँ एक ओर, लामार्टिनियर ब्वाएज़ कालेज एडमीशन फीस के तौर पर रु. 95,000/- रूपये लेता है तो वहीं के. आर. मंगलम स्कूल रु. 60,000/- जबकि सिटी मोन्टेसरी स्कूल रु. 17,000/- लेता है।