Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeखेलभारत ने रचा इतिहास: 47 साल बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप की...

भारत ने रचा इतिहास: 47 साल बाद महिला वनडे वर्ल्ड कप की विजेता बनी टीम इंडिया, शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा का जलवा

भारत की बेटियों ने रविवार को इतिहास रच दिया। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका को फाइनल में 52 रन से हराकर पहली बार वनडे वर्ल्ड कप का खिताब जीत लिया। यह जीत भारतीय क्रिकेट के इतिहास का स्वर्णिम अध्याय बन गई, क्योंकि महिला सीनियर टीम ने किसी भी फॉर्मेट में पहली बार ICC ट्रॉफी अपने नाम की है।
फाइनल मुकाबला:
नवी मुंबई के डी.वाई. पाटिल स्टेडियम में खेले गए फाइनल में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। भारत ने 7 विकेट पर 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।
21 वर्षीय शेफाली वर्मा ने शानदार 87 रन बनाए और बाद में 2 विकेट लेकर प्लेयर ऑफ द फाइनल चुनी गईं। दीप्ति शर्मा ने 58 रन की उपयोगी पारी खेलने के बाद गेंदबाजी में कमाल दिखाते हुए 5 विकेट झटके और उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट घोषित किया गया।
टीम की ओर से स्मृति मंधाना (45) और ऋचा घोष (34) ने भी अहम योगदान दिया।
साउथ अफ्रीका की ओर से आयाबोंगा खाका ने 3 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की पारी:
बड़े लक्ष्य के सामने साउथ अफ्रीका की टीम 246 रन पर सिमट गई। कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने लगातार दूसरा शतक जमाया, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सकीं। शेफाली वर्मा और दीप्ति शर्मा की शानदार गेंदबाजी ने मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया।
47 साल का इंतजार हुआ खत्म:
महिला वनडे वर्ल्ड कप की शुरुआत 1973 में हुई थी, लेकिन भारत ने पहली बार 1978 में भाग लिया था। तब से लेकर अब तक भारत दो बार फाइनल तक पहुंचा—2005 (ऑस्ट्रेलिया से हार) और 2017 (इंग्लैंड से हार)—लेकिन खिताब नहीं जीत सका था।
2025 में भारतीय टीम ने तीसरी बार फाइनल में पहुंचकर आखिरकार ट्रॉफी जीत ली।
शेफाली वर्मा की वापसी ने बदला इतिहास:
शेफाली को एक साल पहले खराब फॉर्म के चलते टीम से बाहर कर दिया गया था। यहां तक कि उन्हें वर्ल्ड कप स्क्वॉड में भी शामिल नहीं किया गया था। लेकिन 26 अक्टूबर को रेगुलर ओपनर प्रतिका रावल के चोटिल होने के बाद शेफाली को रिप्लेसमेंट के रूप में टीम में जगह मिली — और उसी खिलाड़ी ने फाइनल में बल्ले और गेंद दोनों से कमाल कर भारत को पहली ट्रॉफी दिला दी।
जेमिमा रोड्रिग्स का योगदान:
शुरुआती मैचों में फ्लॉप रहने के बाद ड्रॉप हुई जेमिमा रोड्रिग्स ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में नाबाद 127 रन बनाकर भारत को फाइनल में पहुंचाया। उन्होंने फाइनल में भी 24 रन का योगदान दिया।
भारत का 15वां ICC खिताब:
इस ऐतिहासिक जीत के साथ भारत ने सीनियर और जूनियर पुरुष एवं महिला स्तर पर कुल 15 ICC ट्रॉफियां जीत लीं।
मेंस टीम: 2 वनडे वर्ल्ड कप, 2 टी-20 वर्ल्ड कप, 3 चैंपियंस ट्रॉफी
अंडर-19 मेंस टीम: 5 खिताब
अंडर-19 विमेंस टीम: 2 खिताब
अब सीनियर विमेंस टीम: 1 वनडे वर्ल्ड कप
भारत अब ICC ट्रॉफियों के मामले में ऑस्ट्रेलिया (27) के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गया है।

स्पेशल स्टोरीज