लखनऊ। सरोजनीनगर इलाके में रविवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसे में एलएलबी के छात्र अभिनव यादव उर्फ रितिक (24) की मौत हो गई। तेज रफ्तार वेन्यू कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई और पलट गई, जिससे अभिनव कार के नीचे दब गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के मुताबिक, मृतक अभिनव यादव कानपुर स्थित आरटीओ कार्यालय में तैनात शिव मोहन यादव के बेटे थे। वह एलएलबी की अंतिम वर्ष की पढ़ाई कर रहे थे और साथ ही प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में जुटे थे। परिवार सरोजनीनगर के अनौरा गांव में रहता है।
रविवार शाम अभिनव अपनी कार से एलडीए कॉलोनी के पराग चौराहे के पास एक समारोह में शामिल होने गए थे। रात करीब 12 बजे वह हाइडिल-अमौसी रेलवे स्टेशन रोड से अकेले घर लौट रहे थे। इसी दौरान गंगानगर-अमौसी के बीच बिग बास्केट वेयरहाउस के पास उनकी कार अचानक बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई और पलट गई।
घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। सरोजनीनगर पुलिस ने अभिनव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। कार नंबर के जरिए पुलिस ने मृतक की पहचान की और परिजनों को सूचना दी।
मृतक के परिवार में पिता शिव मोहन यादव, मां और दो छोटे भाई हैं। इस दर्दनाक हादसे से पूरे परिवार और क्षेत्र में शोक की लहर है।


