Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ: पत्नी ने प्रेमी से कराई सफाईकर्मी की हत्या, पुलिस ने किया...

लखनऊ: पत्नी ने प्रेमी से कराई सफाईकर्मी की हत्या, पुलिस ने किया सनसनीखेज खुलासा

लखनऊ। बीकेटी थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले हुई पुलिस लाइन के सफाईकर्मी प्रदीप गौतम की हत्या का मंगलवार को पुलिस ने खुलासा कर दिया। इस हत्याकांड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी चांदनी निकली, जिसने अपने प्रेमी बच्चा लाल से पति की गोली मारकर हत्या कराई थी।
पुलिस के अनुसार, चांदनी ने हत्या के लिए प्रेमी को तमंचा और कारतूस दिए थे। बच्चा लाल ने 25 अक्टूबर की रात प्रदीप को शराब पिलाई और नशे में धुत होने पर उसकी पीठ और सिर में गोली मार दी। इसके बाद शव को आउटर रिंग रोड के किनारे फेंककर फरार हो गया।
घटना के बाद जब पुलिस जांच के लिए मौके पर पहुंची, तो पत्नी के चेहरे पर किसी तरह की चिंता न देखकर शक गहराया। पूछताछ में उसने पूरा राज उगल दिया। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
ADCP अमोल मुकुट के मुताबिक, फरवरी 2025 में चांदनी के पास बच्चा लाल की एक ‘रॉन्ग कॉल’ आई थी। इसके बाद दोनों के बीच बातचीत शुरू हुई और धीरे-धीरे नजदीकियां बढ़ती गईं। जुलाई में चांदनी की ननद की शादी के दौरान बच्चा लाल उनके घर आया था, जहां उसने खुद को सहेली का देवर बताया। एक हफ्ते तक वह वहीं रुका और दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने।

इसके बाद चांदनी अपने प्रेमी के साथ दिल्ली चली गई, जहां दोनों करीब 20 दिन तक साथ रहे। लौटने के बाद भी दोनों लखनऊ में छिपकर मिलते रहे। इस बीच, मृतक प्रदीप शराब का आदी था और अक्सर पत्नी से मारपीट करता था। इसी कारण चांदनी ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।
पुलिस पूछताछ में बच्चा लाल ने बताया कि 25 अक्टूबर की शाम वह प्रदीप को शराब पिलाने के बहाने आउटर रिंग रोड के किनारे ले गया। जब प्रदीप नशे में हो गया, तो उसने पहले पीठ और फिर सिर में गोली मार दी।
दोनों आरोपी एक-दूसरे पर हत्या का दोष मढ़ते रहे। पुलिस ने उनकी निशानदेही पर 315 बोर का तमंचा, एक जिंदा कारतूस, 325 रुपए, एक मोबाइल और मृतक की बाइक बरामद की है।
प्रदीप और चांदनी की शादी करीब आठ साल पहले हुई थी। उनके दो बेटियां हैं, जो अब मां-पिता दोनों के जेल और मौत के कारण बेसहारा हो गई हैं। परिवार के अन्य सदस्य उनकी देखभाल कर रहे हैं।

स्पेशल स्टोरीज