Tuesday, February 18, 2025
Homeउत्तर प्रदेशसुभासपा के राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में मोहम्मद यासिर समेत कई लोगो...

सुभासपा के राज्य स्तरीय समीक्षा बैठक में मोहम्मद यासिर समेत कई लोगो ने सदस्यता ग्रहण की

लखनऊ । चारबाग़ स्थित रवीन्द्रालय आडोटोरियम में सुभासपा की समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर मौजूद रहे, राजभर ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे कार्यकर्ता व नेता सदैव अनुशासन में रहें अनुशासन से ही समाज व देश महान बनता है। साथ उन्होंने यह भी कहा कि हमारे कार्यकर्ता व नेता समाज में लोगो की मदद पहुँचाने के लिए प्रशासन से अपना तालमेल मधुर बनाये जिससे समाज के लोगो का कल्याण होगा, इस कार्यक्रम के दौरान मोहम्मद यासिर के साथ अभय सिंह समेत कई लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की, इस कार्यक्रम की अध्यक्षता सुभासपा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव अरविंद राजभर व राष्ट्रीय प्रमुख प्रवक्ता अरुण राजभर युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष रुद्रराजन राजभर समेत पार्टी के कई नेता मौजूद रहें।

स्पेशल स्टोरीज