Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलोहिया संस्थान और नेशनल पी.जी. कॉलेज के बीच एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित, पैरामेडिकल छात्रों...

लोहिया संस्थान और नेशनल पी.जी. कॉलेज के बीच एम.ओ.यू. हस्ताक्षरित, पैरामेडिकल छात्रों को मिलेगा प्रशिक्षण का मौका

लखनऊ, 15 अक्टूबर 2025:डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ और नेशनल पी.जी. कॉलेज, लखनऊ के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण एम.ओ.यू. (समझौता ज्ञापन) पर हस्ताक्षर किए गए। इस समझौते के तहत नेशनल पी.जी. कॉलेज के सेंटर ऑफ वोकेशनल एंड फ्यूचरिस्टिक स्टडीज़ के बी.वोक (B.Voc) कार्यक्रमों — ऑपरेशन थिएटर टेक्नोलॉजी, फिजियोथेरेपी, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजी तथा हॉस्पिटल मैनेजमेंट — से जुड़े छात्र-छात्राओं को अब लोहिया संस्थान में इंटर्नशिप (प्रशिक्षण) का अवसर प्राप्त होगा।
यह एम.ओ.यू. छात्रों को स्वास्थ्य सेवा क्षेत्र में व्यावहारिक अनुभव प्रदान करने और उन्हें भविष्य के पेशेवर अवसरों के लिए तैयार करने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।
एम.ओ.यू. हस्ताक्षर कार्यक्रम के दौरान लोहिया संस्थान की ओर से निदेशक प्रो. सी. एम. सिंह, डीन प्रो. प्रद्युम्न सिंह, प्रो. वीनीता मित्तल (माइक्रोबायोलॉजी विभाग), प्रो. ऋचा घोष (विभागाध्यक्ष, फोरेंसिक मेडिसिन एवं टॉक्सिकोलॉजी विभाग) और प्रो. अरविंद कुमार सिंह (मेडिकल सुपरिंटेंडेंट) मौजूद रहे।
वहीं नेशनल पी.जी. कॉलेज की ओर से प्राचार्य प्रो. देवेंद्र कुमार सिंह, विभागाध्यक्ष प्रो. पवन कुमार सिंह (भूगोल एवं रिमोट सेंसिंग जी.आई.एस. विभाग) और डॉ. ऋतु जैन (सहायक प्राध्यापक, भूगोल एवं रिमोट सेंसिंग जी.आई.एस. विभाग) उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान दोनों संस्थानों के प्रतिनिधियों ने कहा कि इस समझौते के माध्यम से शिक्षा और स्वास्थ्य क्षेत्र में सहयोग की एक नई पहल की गई है। यह कदम छात्रों के समग्र विकास और रोजगारपरक शिक्षा को बढ़ावा देने में मील का पत्थर साबित होगा।

स्पेशल स्टोरीज