Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशलखनऊ में पहुँचा नेटफ्लिक्स का मूविंग थिएटर, महाभारत की अमर कथा ‘कुरुक्षेत्र’...

लखनऊ में पहुँचा नेटफ्लिक्स का मूविंग थिएटर, महाभारत की अमर कथा ‘कुरुक्षेत्र’ ने दर्शकों को किया मंत्रमुग्ध

लखनऊ, 11 अक्टूबर 2025: नेटफ्लिक्स का मूविंग थिएटर शनिवार को लखनऊ के चंद्रशेखर आजाद पार्क, अलीगंज पहुँचा, जहाँ महाभारत की अमर कथा पर आधारित एनिमेटेड सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’ की विशेष स्क्रीनिंग का आयोजन हुआ। इस अनोखे आयोजन में दर्शकों को एअर-कंडीशंड सीटिंग, विशाल स्क्रीन, थीम्ड गेम्स और आकर्षक फोटो ज़ोन के साथ पूरी तरह सिनेमाई अनुभव प्राप्त हुआ।

मूविंग थिएटर देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुँचे। पार्क में उत्सव जैसा माहौल रहा। फैंस विशेष एपिसोड की स्क्रीनिंग देखने के लिए बेहद उत्साहित नज़र आए। कार्यक्रम के दौरान दर्शकों ने किरदारों से प्रेरित हाउज़ी गेम्स में हिस्सा लिया और उन्हें थीमेटिक उपहार एवं मर्चेंडाइज़ भी दिए गए। सबसे ज़्यादा आकर्षण का केंद्र रहा फोटो बूथ, जहाँ लोग अपने यादगार पलों को कैमरे में कैद करते रहे।
यह आयोजन सभी आयु वर्ग के लोगों को खूब पसंद आया। कॉलेज छात्रों से लेकर परिवारों तक, सभी ने एक साथ बैठकर साहस, धर्म और नियति की इस अमर कहानी का आनंद लिया। लखनऊ में यह कार्यक्रम नेटफ्लिक्स के मल्टी-सिटी अभियान का हिस्सा था। अब यह मूविंग थिएटर इंदौर, भोपाल और कानपुर में भी दर्शकों को भारत की महान कथा का अनुभव कराएगा।
नेटफ्लिक्स की यह नई एनिमेटेड सीरीज़ ‘कुरुक्षेत्र’ महाभारत को एक नए दृष्टिकोण से प्रस्तुत करती है—यह उन 18 योद्धाओं की दृष्टि से कहानी कहती है, जिन्होंने अपने नैतिक द्वंद्व, निर्णयों और नियति के संघर्ष में इतिहास की दिशा हमेशा के लिए बदल दी।‘कुरुक्षेत्र’ केवल नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है।

स्पेशल स्टोरीज