जश्न-ए-इंटीग्रल के मौके पर शायरों और कवियों का होगा समागम
लखनऊ, 31 अक्टूबर।इंटीग्रल विश्वविद्यालय अपने सत्रहवें (XVII) दीक्षांत समारोह का आयोजन आगामी 2 नवम्बर 2025 को विश्वविद्यालय परिसर में भव्य रूप से करने जा रहा है। इसके उपरांत 3 नवम्बर को विश्वविद्यालय का स्थापना दिवस जश्न-ए-इंटीग्रल के रूप में उल्लासपूर्वक मनाया जाएगा।
इस वर्ष के दीक्षांत समारोह के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के नगरीय विकास एवं ऊर्जा विभाग के कैबिनेट मंत्री अरविन्द कुमार शर्मा होंगे। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में ख्यात वित्त एवं औद्योगिक क्षेत्र के वरिष्ठ विशेषज्ञ नास्सर मुंजे (अध्यक्ष, एमएमटीसी पीएएमपी और अर्का फिनकैप) पधारेंगे। समारोह के दौरान श्री मुंजे को डॉक्टर ऑफ लेटर्स (डी.लिट्.) की मानद उपाधि प्रदान की जाएगी। इस अवसर पर 133 शोधार्थियों को पीएच.डी. की उपाधि तथा 4793 स्नातक एवं स्नातकोत्तर विद्यार्थियों को उपाधियाँ प्रदान की जाएँगी।
इंटीग्रल विश्वविद्यालय के चांसलर एवं संस्थापक प्रोफेसर सैयद वसीम अख़्तर ने बताया कि यह अवसर विश्वविद्यालय के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है, जहाँ शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर उत्कृष्ट उपलब्धियाँ दर्ज करने वाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा।
3 नवम्बर को । अखिल भारतीय मुशायरा एवं कवि सम्मेलन में अपने कलाम और काव्य पाठ से महफ़िल को रंगीन बनाने के लिए प्रसिद्ध शायर एवं अनेक दिग्गज मंच की शोभा बढ़ाएँगे। कार्यक्रम के मार्फत विश्वविद्यालय अपने 33 वर्षों के सफ़र, शैक्षणिक उत्कृष्टता और सांस्कृतिक समृद्धि का उत्सव जश्न-ए-इंटीग्रल के रूप में मनाएगा।


