Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशडीएम आवास के पास कार में युवक ने खुद को गोली मारी,...

डीएम आवास के पास कार में युवक ने खुद को गोली मारी, ट्रॉमा सेंटर में मौत

लखनऊ। हजरतगंज क्षेत्र में शनिवार रात एक सनसनीखेज घटना सामने आई, जहां डीएम आवास के बिल्कुल पास खड़ी होंडा कार में एक युवक ने खुद को गोली मार ली। गोली चलने की आवाज से इलाके में हड़कंप मच गया। सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय लोगों ने कार के शीशे तोड़कर युवक को बाहर निकाला और तुरंत ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार युवक ने कार को अंदर से लॉक कर तमंचे से खुद को गोली मारी। गोली चलने की आवाज सुनकर मौके पर पहुंची सुरक्षा टीम और आसपास के लोग कुछ समझ पाते, तब तक युवक खून से लथपथ होकर बेहोश पड़ा था। सूचना पर हजरतगंज पुलिस मौके पर पहुंची और गाड़ी से तमंचा बरामद किया।
घटना स्थल के आसपास पुलिस ने घेराबंदी कर दी है। फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। फिलहाल युवक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस वाहन के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर परिजनों का पता लगाने में जुटी है। प्रारंभिक जांच में आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है, हालांकि पुलिस का कहना है कि किसी भी एंगल को नजरअंदाज नहीं किया जाएगा और पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जाएगी।
डीएम आवास जैसे हाई-सिक्योरिटी क्षेत्र में इस घटना ने पुलिस महकमे में चिंता बढ़ा दी है। वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की कार्रवाई जारी है।

स्पेशल स्टोरीज