Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeराजनीतिबिहार विधानसभा चुनाव में मंसूरी समाज के 6 उम्मीदवार मैदान में

बिहार विधानसभा चुनाव में मंसूरी समाज के 6 उम्मीदवार मैदान में

4 विभिन्न दलों से और 2 निर्दलीय प्रत्याशी

पटना : (अजमत अली),बिहार प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव में मंसूरी समाज के 6 उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतर चुके हैं। इनमें आरजेडी, कांग्रेस, बसपा और एआईएमआईएम से एक-एक उम्मीदवार तथा दो निर्दलीय उम्मीदवार शामिल हैं।

इसराइल मंसूरी

कांटी विधानसभा क्षेत्र से पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी एक बार फिर आरजेडी प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ रहे हैं। पिछली बार भी उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की थी और राज्य कैबिनेट में मंत्री बने थे। इलाके में विकास कार्यों और सभी वर्गों में उनकी मजबूत पकड़ के चलते उन्हें इस बार भी सशक्त उम्मीदवार माना जा रहा है।

इरफान मंसूरी

कस्बा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस ने इरफान मंसूरी को टिकट दिया है। इरफान मंसूरी लंबे समय से क्षेत्र में सक्रिय हैं और लगातार जनता के संपर्क में रहने के कारण उनकी छवि एक जुझारू और जनसंपर्क में कुशल नेता की बनी है।

नसीमा खातून

नवादा सीट से एआईएमआईएम ने नसीमा खातून को उम्मीदवार बनाया है। वे प्रसिद्ध समाजसेवी शमीमुद्दीन मंसूरी उर्फ कल्लू कबाड़ी की पत्नी हैं। नसीमा खातून की सक्रियता और महिला नेतृत्व की वजह से उन्हें जनता का व्यापक समर्थन मिल रहा है। स्थानीय राजनीतिक समीकरणों में उनके उतरने से मुकाबला दिलचस्प हो गया है।

मो. शब्बीर मंसूरी

खजौली सीट से बहुजन समाज पार्टी ने मो. शब्बीर मंसूरी को प्रत्याशी बनाया है। उन्होंने भी जोरदार तरीके से चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है और मतदाताओं से सीधा संवाद स्थापित कर रहे हैं।

जहांगीर आलम मंसूरी

मुन्ना मंसूरी

इसके अलावा रीगा से जहांगीर आलम मंसूरी और बाजपट्टी से मुन्ना मंसूरी निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनावी मैदान में हैं।
जमीअतुल मंसूर के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व राज्यमंत्री जावेद इकबाल मंसूरी ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि यह मंसूरी समाज के लिए गर्व की बात है कि बिहार विधानसभा चुनाव में समाज के कई नेता प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि संगठन के प्रदेश सदर अजीम मंसूरी समेत सभी पदाधिकारी समाज के उम्मीदवारों के समर्थन में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं।

suman suprabhat : 9415794416

स्पेशल स्टोरीज