Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeदेशप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा — बिहार में जंगलराज नहीं लौटने देना,...

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा — बिहार में जंगलराज नहीं लौटने देना, जनता का जनविश्वास ही विकास की ताकत

पटना, 23 अक्टूबर 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत बिहार के बीजेपी कार्यकर्ताओं से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राज्य में एक बार फिर एनडीए सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि “हमें बिहार में जंगलराज आने से रोकना है। यह गठबंधन नहीं, ‘लठबंधन’ है। बिहार की जनता अब किसी भी हालत में जंगलराज को वापस नहीं आने देना चाहती — यही बिहार के जागरूक नागरिकों की शक्ति है।”

प्रधानमंत्री ने कहा कि जब स्थिरता होती है, तो विकास तेज होता है। यही बिहार की एनडीए सरकार की ताकत है। “बिहार का हर युवा अब कह रहा है — रफ्तार पकड़ चुका बिहार, फिर से एनडीए सरकार।”
उन्होंने आगे कहा कि देश की आज की स्थिति वोट की ताकत से बनी है — “राम मंदिर बन गया, ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, नक्सलवाद खत्म होने की ओर है। यह सब मतदाता के एक वोट की ताकत है।”
मोदी ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “उजाले में चोर चोरी नहीं कर पाता, इसलिए वो लालटेन लेकर चोरी करने जाता है। अब बिहार को बचाना जरूरी है। बिहार में अब जंगलराज नहीं, जनविश्वास का राज है।”
प्रधानमंत्री ने कहा कि बिहार की बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं। “जंगलराज के दौर में बेटियों को चारदीवारी में कैद कर दिया गया था, लेकिन आज 1.2 करोड़ से ज्यादा बहनों के बैंक खातों में 10,000 रुपए जमा हो चुके हैं ताकि वे अपना व्यवसाय शुरू कर सकें।”
उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे उन महिलाओं की सूची बनाएं जिन्हें मुख्यमंत्री रोजगार योजना का लाभ नहीं मिला है। “उन्हें विश्वास दिलाइए कि 14 नवंबर को दोबारा सरकार बनने पर उन्हें लाभार्थियों की सूची में जोड़ा जाएगा। उस दिन से बिहार में महिला सशक्तिकरण का नया दौर शुरू होगा।”
युवाओं के लिए प्रधानमंत्री ने विशेष निर्देश दिए — “18 से 30 वर्ष के युवाओं की टोली बनाइए। उन्हें 10-10 के ग्रुप में बांटिए। हमारे कार्यों और योजनाओं की जानकारी दीजिए और महागठबंधन के झूठ का पर्दाफाश कीजिए।”
उन्होंने कहा कि बूथ जीतना ही विधानसभा जीतने की पहली शर्त है। “चुनाव नेता नहीं, कार्यकर्ता लड़ता है। जैसे-जैसे बूथ जीतते जाएंगे, वैसे-वैसे विधानसभा जीतते जाएंगे।”
प्रधानमंत्री ने कार्यकर्ताओं से यह भी कहा कि आने वाले त्योहारों को लोकतंत्र का उत्सव बनाइए। “लोगों से मिलिए, महिलाओं को योजनाओं के बारे में बताइए, लाभार्थियों से जुड़िए, उनके अनुभव साझा कीजिए और ‘पहले मतदान, फिर जलपान’ का संदेश हर घर तक पहुंचाइए।”
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बिहार अब विकास, स्थिरता और जनविश्वास की राह पर आगे बढ़ चुका है और इस रफ्तार को बनाए रखना ही हर कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है।

स्पेशल स्टोरीज