Saturday, April 19, 2025
Homeउत्तर प्रदेशकपड़े पहनने से नहीं,विचार और भाषा से योगी बनते हैं-अखिलेश यादव

कपड़े पहनने से नहीं,विचार और भाषा से योगी बनते हैं-अखिलेश यादव

लखनऊ16 मार्च। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा है कि समाज को बांटने की बात करने वाला योगी नहीं हो सकता है। कपड़े पहनने से कोई योगी नहीं बनता है। विचार और भाषा से योगी बनते हैं। जो दूसरों के दुःख को अपना समझे और जिसके विचार अच्छे हो वही योगी बनता है। क्या मुख्यमंत्री जी दूसरे का दुख समझते है। समाज में अस्सी और बीस की बात करने वाले योगी नहीं हो सकते है।

आज महोबा हमीरपुर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी लोग पूरे समाज को साथ लेकर चलना चाहते है। सभी रंग को साथ रखकर गुलदस्ता बनाना चाहते है। लेकिन एक रंगी लोग बहुरंगी लोगों को पसंद नहीं करते हैं। नफरत करते है। एक रंगी लोग समाज में भेदभाव फैलाना चाहते है।

श्री अखिलेश यादव ने कहा कि समाजवादी सरकार ने बुंदेलखण्ड में विकास कार्य किया। बुन्देलखण्ड के लोगों को सुविधाएं दी। समाजवादी सरकार ने बुन्देलखंड में नल लगाने की योजना शुरू की थी। सड़केए मंडियों को बनाने का काम किया था। समाजवादी सरकार में डैम से राठ सिटी तक पाइप से पानी पहुंचाने की योजना बनी थी। अगर वह योजना शुरू हो गयी होती तो राठ कस्बे के साथ उसके रास्ते में पड़ने वाले गांवों को भी शुद्ध पीने का पानी मिल जाता।
श्री यादव ने कहा कि भाजपा सरकार ने प्रदेश को बेरोजगारी के अंधकार में धकेल दिया है। इस सरकार ने प्रदेश में बेरोजगार नौजवानों की फौज खड़ी कर दी है। पढ़े.लिखे नौजवानों के पास नौकरीए रोजगार नहीं है। भाजपा सरकार की नीतियां ठीक नहीं है। यह सरकार हमारा बाजार दूसरे देशों के हवाले कर दे रही है। भाजपा और इसकी सरकार ने किसानोंए नौजवानोंए व्यापारियोंए आम जनता को धोखा दिया है। इसने नौजवानों के भविष्य के साथ खिलवाड़ किया है। भाजपा नफरत की राजनीति कर रही है।

स्पेशल स्टोरीज