Tuesday, January 14, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमेरठ में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की...

मेरठ में एक ही परिवार के 3 बच्चों समेत 5 लोगों की निर्मम हत्या

लाशे को बिस्तर में बंद किया,1 साल की बच्ची को भी नहीं बक्शा हत्यारे ने..पुलिस जांच में जुटी

UP मे मेरठ के लिसाड़ी थाना क्षेत्र के अंतर्गत सोहेल गार्डन में मिस्त्री सुहैल के परिवार के पांच सदस्यों की बेरहमी से हत्या कर शव बोरे में बंद कर बेड में छिपाए गए। पूरा परिवार बुधवार से लापता बताया गया था।
मिस्त्री मोईन अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ मेरठ के लिसाड़ी गेट के सुहैल गार्डन कॉलोनी में रहते थे। उनके घर में ही उनके समेत पत्नी आसमा, बच्चे 8 साल की अफ्सा, 4 साल की अजीजा और एक साल की अदीबा के शव मिले हैं। हत्या के बाद शव को छिपाने की कोशिश भी की गई। मोईन, उनकी पत्नी और बच्चों के शवों को बेड के बक्से में रखा गया था।बच्चों के शवों को पहले बोरी में भरकर बांध दिया गया था। फिर उन्हें बॉक्स में छिपा दिया गया था।

स्पेशल स्टोरीज