Diwali Lantern
Thursday, November 13, 2025
Homeउत्तर प्रदेशप्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतवासी को स्वच्छता के प्रति आग्रही बनाया: मुख्यमंत्री

प्रधानमंत्री ने प्रत्येक भारतवासी को स्वच्छता के प्रति आग्रही बनाया: मुख्यमंत्री

मुख्यमंत्री ने जनपद अयोध्या में सफाई कर्मचारियों एवं नाविकों के मध्य मिष्ठान वितरण किया

लखनऊ: 20 अक्टूबर, 2025उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दीपावली के अवसर पर आज जनपद अयोध्या में सफाई कर्मचारियों को मिष्ठान वितरण किया। उन्होंने सफाई कर्मचारियों के परिवारों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं भी दी। मिष्ठान वितरण के उपरान्त मुख्यमंत्री ने श्री मातगैड कोतवाल मंदिर में दर्शन पूजन किया।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने प्रत्येक भारतवासी को स्वच्छता के प्रति आग्रही बनाया है। प्रधानमंत्री का मानना है कि ‘स्वच्छ रहेंगे तो स्वस्थ रहेंगे‘। दीपावली या अन्य कोई पर्व उत्साह व उमंग का होता है। हम सब मिलकर इस आयोजन को सम्पन्न करें। दीपावली के अवसर पर आतिशबाजी सावधानी व सतर्कता के साथ करें। हर घर में दीप अवश्य जलाएं, क्योंकि यह दीप अयोध्या का प्रतीक बनेगा और उसके माध्यम से मां लक्ष्मी का आगमन होगा।

इसके उपरांत मुख्यमंत्री ने नाविक समाज के मध्य भी मिष्ठान वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि निषाद समाज ने दूसरों को पार लगाने का कार्य किया है। वन गमन के दौरान भगवान श्रीराम की पहले मित्र व सहयोगी के रूप में निषाद राज जी से मुलाकात हुई। नाविक समाज के साथ यह मैत्री त्रेता युग से चली आ रही है। त्रेता युग की इस स्मृति को बढ़ाने के लिए अयोध्या में दीपोत्सव का आयोजन किया जाता है। त्रेता युग का दीपोत्सव ही आज की दीपावली है।
मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों से दीपावली के पावन पर्व को उत्साह व उमंग के माहौल में सम्पन्न करने की अपील करते हुए कहा कि जिस परिवार में अभाव के कारण दीप नहीं जल पा रहा है उसके सहयोगी बनें। जिस परिवार तक दीपावली की मिठाई नहीं पहुंच पा रही है, वहां तक मिष्ठान पहुंचाने का कार्य करें। यही प्रभु श्री राम की मर्यादा है।
इससे पूर्व मुख्यमंत्री जी ने श्रीराम जन्मभूमि मन्दिर एवं श्री हनुमानगढ़ी मन्दिर में दर्शन-पूजन किये तथा दिगम्बर अखाड़ा, बड़ा भक्तमाल व छावनी में महन्तों का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कारसेवकपुरम में महन्तगणों को दीपावली का उपहार दिया तथा गोमाता को गुड़ व केला खिलाया।
इस अवसर पर कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण व गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

स्पेशल स्टोरीज