Monday, December 2, 2024
Homeउत्तर प्रदेशके०जी०एम०यू० के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में ’बाल दिवस का भव्य समारोह का...

के०जी०एम०यू० के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में ’बाल दिवस का भव्य समारोह का आयोजन

लखनऊ। के०जी०एम०यू० के पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में ’बाल दिवस का भव्य समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे बाल सर्जरी विभाग को बहुत सुन्दर ढंग से सजाया गया एवं पूरे विभाग में एक खुषी का वातावरण था।
यह कार्यक्रम वर्षा फाउंडेषन एवं इंनर व्हील क्लब के सहयोग से आयोजित किया गया।

इस अवसर पर के०जी०एम०यू० की उप कुलपति प्रो० अपजीत कौर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग के प्रमुख प्रो० जे०डी० रावत, एवं अन्य डॉक्टर एस०एन० कुरील, डा० अर्चिका गुप्ता, डा० आनन्द पान्डेय डा० सुधीर सिंह डॉ० नितिन पंत, डा० पीयूष कुमार डॉ० गुरमीत सिंह, डॉ० राहुल कुमार राय सभी रेजीडेन्ट एवं वर्षा फाउंडेषन के सलाहर श्री हर्ष खन्ना जी एवं इंनर व्हील क्लब लखनऊ की अध्यक्ष मीतुल रस्तोगी एवं अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे और सभी ने बच्चो व उनके परिवार को सम्बोधित किया और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।इस अवसर पर पीडियाट्रिक सर्जरी विभाग में इलाज के लिए आये सभी बच्चो को नाष्ता, खिलौने एवं उपहार दिए।प्रो० अपजीत कौर ने विभाग के चिकित्सको के कठिन परिश्रम और अटूट निष्ठा की प्रसंषा की।
कुलपति ने इस अवसर पर उपस्थित सभी चिकित्सकोंए नर्सिंग ऑफिसर एवं सभी कर्मचारियों को बधाई दी

स्पेशल स्टोरीज